Joke 1:
पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी- हम औरतों की उम्र 45 वाली क्यों न हो,
मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फिलिंग आ जाती है
पति- अच्छा
पत्नी- तुम बताओ, तुम्हें ऐसी 16 की उम्र वाली फिलिंग कब आती है?
पति- बस, हमारा भी वही है, जब तम मायके जाती हो!
Joke 2:
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था..!
पत्नी ने उड़ा दी पति की नींद!
Joke 3:
बॉयफ्रेंड- आई लव यू.
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू.
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो.
बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की...इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.
Joke 4:
ता बेटे पर गुस्सा करते हुए- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे, तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था
और तुम ये धनिया ले आए,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते है.
पिता- क्यों?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
Joke 5:
कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा
You may also like
Asia Cup 2025: 'तिलक वर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी को नेट बॉलर की तरह खेला' पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बोल्ड बयान
दिवाली 2025 के बाद राहु की चाल बदलेगी किस्मत, इन 3 राशियों की चमकेगी तकदीर!
नौकरी-रोजगार के मुद्दे पर नौ महीने में नौ कदम भी नहीं चल सकी हेमंत सरकार: भाजपा
बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अंतर है? जानें इस्तेमाल का सही तरीका
उसके सपने बड़े हैं, तुम उसे खुश नहीं रख पाओगे… पति-पत्नी विवाद में SC ने क्यों कहा ऐसा?!